जानिए आज का चौघड़िया के बारे में

Shubh-Choughariya

आज का चौघड़िया (Today’s Choghadiya) के बारे में जानने के लिए आप इस लेख से जान सकते हैं | इस लेख में मैंने आपको वैदिक हिंदू कैलेंडर के अनुसार चौघिड़या को बताने के चेस्टा की है | जैसा की नाम से ही पता है चौघिड़या का मतलब एक घड़ी यानि की एक पुरे दिन को 16 भाग में बाटने के बाद जो बचता है उसे हम एक घड़ी कहते है, एक घड़ी 96 मिनट का होता हैं और इस 96 मिनट को 4 भाग में बाटेंगे तो उसे हम 1 चौघड़िया कहते हैं |

किसी भी शुभ कार्य को प्रारंभ करने के लिए हम हमेसा ही शुभ मुहूर्त देखते है और ज्योतिष शास्त्र में चौघड़िया को देखकर ही शुभ मुहूर्त का पता लगाया जाता है | इस लेख में हमने आपको दिन और समय के अनुसार चौघिड़या को देखने की सुविधा दी है | जिसे देख कार आप अपना शुभ कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं |

दिन का चौघड़िया

रात का चौघड़िया

Related posts

Leave a Comment